Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के समय घर में थीं Kareena Kapoor | ABP News | Breaking
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात घर में घुसे चोर ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया. इस हमले में एक्टर घायल हो गए हैं और वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी मल्टीपल सर्जरी की जा रही है. वहीं अब इस पूरे मामले पर सैफ की टीम ने बयान जारी किया है. सैफ अली खान की टीम ने क्या कहा? सैफ अली खान की टीम ने एक्टर के साथ हुई घटना को लेकर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि घर पर चोरी की कोशिश की गई थी. फिलहाल अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने की रिक्वेस्ट करते हैं. यह पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे. पुलिस ने क्या कहा वहीं पुलिस ने भी मामले में अपने बयान में कहा है कि सैफ की मेड के हाथ पर चोट लगी है. फिलहाल पूछताछ चल रही है. पुलिस ने कहा घऱ में जबरन घुसने के सबूत नहीं हैं. सीसीटीवी में कोई एंट्री नहीं दिख रही है. पुलिस सैफ के घर पर ये देख रही है कि आरोपी घर में कैसे घुसा?