Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमले के आरोपी की तस्वीर आई सामने, कहां तक पहुंची पुलिस की जांच? | ABPNEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर रात 2 बजे हमला हुआ. उन पर 6 बार चाकू से वार किया गया. कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया था. पुलिस का मानना है कि अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था. शख्स हाउस हेल्प के कमरे के जरिए सैफ अली खान के घर में घुसा था. घर में घुसने के बाद उस शख्स ने सैफ अली खान की हाउस हेल्प और एक्टर के साथ हाथापाई की. इस हाथापाई में एक्टर घायल हो गए. मामले की जांच चल रही है. सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान हॉस्पिटल लेकर गए थे. इब्राहिम अली खान सैफ के घर से कुछ दूरी पर ही रहते हैं. उनकी बेटी सारा अली खान भी मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गई हैं. सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है. उनकी सर्जरी पूरी हो गई है. अब पुलिस सैफ अली खान का बयान भी दर्ज करेगी. सैफ के ऊपर कैसे हुआ हमला? लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार हुए हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब हुआ. सैफ अली खान की हाउस हेल्प भी घायल हो गई थी. सैफ की टीम ने जारी किया बयान सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी करके बताया कि एक्टर अब कैसे हैं और क्या हुआ था. टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हुई है. मामले की जांच चल रही है. करीना की टीम ने भी जारी किया बयान. |