Salar Masood Ghazi : 'इनके पापा ने गलती की..' राजभर के बेटे पर मौलाना अंसार रजा का तंज | Bahraich News | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
20 Mar 2025 06:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहराीच में मौलाना अंसार रजा ने सुहेल राजभर के बेटे सैलार मसूद ग़ज़ी पर तंज कसते हुए कहा, "इनके पापा ने गलती की..." यह बयान सुहेल राजभर और उनके परिवार के खिलाफ था, जिससे इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.... मौलाना का यह तंज राजनीतिक विवाद का कारण बन सकता है, और इससे राज्य के राजनीतिक समीकरण पर असर पड़ सकता है... फिलहाल इस बयान को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से प्रतिक्रिया मिल रही है, और मामला गहराता जा रहा है...