Salman Khan News: क्या हुआ उस रात...सलमान पर फिर सवाल? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Oct 2024 11:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म अभिनेता सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर हैं- लेकिन क्यों- आखिर लॉरेंस सलमान खान को अपना दुश्मन क्यों मानता है- इस सवाल ने 26 साल बाद काला हिरण शिकार मामले को फिर से जिंदा कर दिया है- क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई काले हिरण शिकार का गुनहगार मानता है- जबकि सलमान खान इस मामले में लंबे समय से कानूनी ल़ड़ाई लड़ रहे हैं- उन्हें निचली अदालत से बरी भी कर दिया गया है- लेकिन इस मामले में सलमान खान की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है- आखिर क्या है ये पूरा मामला- देखिए ये खास पेशकश- काला हिरण जिंदा है-