Salman Khan Watch: Udit Raj केकट्टरपंथी बोलने पर भड़के AIMJ अध्यक्ष Shahabuddin Razvi | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान द्वारा राममंदिर वाली घड़ी पहनने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने इस पर सवाल उठाया, "अगर घड़ी के डायल में ताजमहल या कुतुब मीनार होता, तो क्या लोग उस पर विरोध करते?" संजय निरुपम ने यह भी कहा कि सलमान खान का विरोध नहीं करना चाहिए था।निरुपम का मानना है कि सलमान का यह कदम उनके व्यक्तिगत विश्वास और आस्थाओं का हिस्सा है, जिसे बिना किसी ठोस कारण के विवादित नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने विरोध करने वालों को सलाह दी कि उन्हें सलमान के धार्मिक प्रतीकों का विरोध नहीं करना चाहिए था।यह बयान उस समय आया है जब सलमान खान की घड़ी पर बनी राममंदिर की तस्वीरों को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी और इसे सांप्रदायिक रंग में रंगने की कोशिश की थी। संजय निरुपम ने अपने बयान के माध्यम से यह संदेश दिया कि व्यक्तिगत पसंद और विश्वासों का सम्मान करना चाहिए, और बिना वजह के किसी का विरोध नहीं करना चाहिए।