Sambhal Bijli Chori: संभल में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त कदम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन का जबरदस्त रिएक्शन बिजली चोरी और अतिक्रमण पर रोक लगाने पर है. डीएम और एसपी ने संयुक्त टीम के साथ मस्जिद और बीस घरों में शनिवार की सुबह पकड़ी बिजली चोरी है. यह कार्रवाई शनिवार की सुबह से ही जारी है. इसको लेकर अब प्रशासन के ओर से बयान भी आया है. संभल में असमाजिक तत्वों और संदिग्धों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. संभल नखासा चौराहा इलाके में शनिवार की सुबह-सुबह बिजली महकमे ने बिजली चेकिंग कर बिजली चोरी पकड़ी है. डीएम और एसपी पूरे अभियान में मौजूद रहे नखासा में प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है. संयुक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा है. क्या बोले अधिकारी संभल में शनिवार की सुबह तडके डीएम, एसपी और बिजली महकमे के साथ भारी पुलिस बल के साथ एंट्री की है. जहां बिजली महकमे ने चेकिंग कर धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी पकडी है. कार्रवाई के दौरान डीएम और एसपी ने फ्लैगमार्च कर असामाजिक तत्वों को प्रशासन की ताकत का अहसास कराया है. डीएम ने बताया कि आज हम सुबह-सुबह ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच करने पहुंचे थे.