Sambhal Breaking : 'ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो आपको...', CO अनुज चौधरी का बयान वायरल | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP News: संभल में ईद, नवरात्रि और रामनवमी से पहले पीस कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में संभल CO अनुज चौधरी और ASP श्रीशचंद्र शामिल हुए. इस दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. संभल सीओ ने कहा कि अगर आपको ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेंगी. एक पक्ष तो खाता है और दूसरा नहीं खाता तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है. संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि एक दूसरे की चीजें ना खाने से भाईचारा खत्म हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें नेता गिरी नहीं करनी है, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जाता है हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं शांति कायम करने के लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 52 जुम्मा और होली वाले बयान कहा कि अगर मेरी बात इतनी ही गलत थी तो क्यों हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट नहीं जाया गया, मुझे सजा करवाते. वहीं पीसी कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं और इस समय हमारी यही जिम्मेदारी रहती है कि अपना काम सही से करें. इसके साथ ही सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी.