Sambhal Clash:संभल हिंसा को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचा Supreme Court | Breaking News | UP Police
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Nov 2024 10:40 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में, जब प्रशासन ने मस्जिद का सर्वे किया, तो इसे धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देखा गया। जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि ऐसे मुद्दों पर रोक लगाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। संगठन का कहना है कि बिना ठोस कारण के धार्मिक स्थलों पर इस तरह की कार्रवाई से सांप्रदायिक सौहार्द्र को नुकसान हो सकता है। उनका मानना है कि मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों के खिलाफ बिना किसी कानूनी आधार के कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की गई है।