Sambhal Mandir News: संभल में मिले मंदिर का होगा ASI Survey, कल पहुंचेगी टीम | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSambhal Mandir News: यूपी के संभल में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन को एक मंदिर बंद पड़ा मिला है. इस मंदिर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और मंदिर को खुलवाया गया है. प्रशासन ने इस मंदिर की साफ सफ़ाई शुरू करवा दी है. ये राधा कृष्ण का मंदिर है, जिसका निर्माण सैनी समाज के द्वारा कराया गया था. ये मंदिर संभल के सरायतरीन इलाके में बन्द मिला है. बताया जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण साल 1982 में कराया गया था. सैनी समाज के लोगों ने इस मंदिर का निर्माण कराया था, जिसमें राधा कृष्ण की मूर्तियां लगी हुई है इसके साथ ही एक तरफ हनुमान जी की भी बड़ी सी मूर्ति मिली है. इस मंदिर की चाबी कल्लू राम सैनी के पास थी. पुलिस प्रशासन ने उनसे चाबी लेकर इस मंदिर को खोला है, पुलिस प्रशासन ने खुलवाया मंदिर कल्लू राम सैनी ने एबीपी न्यूज से इस बार में बात करते हुए बताया कि इस मंदिर निर्माण के लिए बुद्ध सेन सैनी जमीन दान दी थी. मंदिर की चाबी उनके पास ही रहती है वो अक्सर होली-दिवाली पर इस मंदिर में आते रहते हैं और यहां पूजा अर्चना करते हैं. उन्होंने बताया कि इस इलाके में पहले 150-200 सैनी समाज के घर थे लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ ये सभी पलायन करके आसपास के इलाकों में चले गए.