Sambhal Mandir News: Ziaur Rahman Barq ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और यहां उनके घर पर बिजली का नया मीटर लगाया गया है. बिजली विभाग की टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स भी सपा सांसद बर्क के घर पर मौजूद रही. इस दौरान जब एएसपी श्रीशचंद्र से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों पहुंची है तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ही पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. बिजली चोरी के मामले पर ASP ने कहा कि इस बारे में तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बताएंगे. उन्होंने कहा कि दीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं. जिसकी वजह से हम लोग यहां आए हैं. इस मामले में सपा सांसद के रिश्तेदारों ने भी किसी तरह की बात करने से इनकार कर दिया. संभल में चल रहा बिजली चोरी के खिलाफ अभियान पिछले कुछ दिनों से संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आए है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किए है. संभल में पुलिस और प्रशासन बिजली विभाग की टीमों के साथ लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का अभियान चला रहा है. संभल में 46 साल से बंद जो मंदिर मिला है, वो बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान की गई छापेमारी के दौरान ही मिला है.