Sambhal Mandir Puja: पहले मिले महादेव, अब 20 फीट खुदाई के बाद मिली मां पार्वती की 2 मूर्तियां
उत्तर प्रदेश के संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में वर्षों से बंद पड़े एक शिव मंदिर को पुलिस प्रशासन ने खुलवाकर उसकी सफाई कराई और आसपास के अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा कर मंदिर के आंगन में बने एक कुएं को भी अतिक्रमण मुक्त कराकर खुलवाया दिया. पुलिस प्रशासन की टीम घनी आबादी वाले इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रही थी कि इस दौरान अधिकारियों की नजर इस मंदिर पर पड़ी जिसे खुलवा कर देखा तो उसके अंदर शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति लगी हुई थी. जानकारी करने पर यहां रहने वाले प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पहले यहां हिन्दू समाज के लोग रहते थे. हम भी यहीं रहते थे, हमारे यहां 15-20 परिवार थे और चारों तरफ मुस्लिम परिवार भी रहते थे. दोनों में सौहार्द था लेकिन जब 1978 का बलवा हुआ तो कुछ लोग घबरा गए. कुछ लोग यहां से चले गए और जब माहौल शांत हुआ तो लोग वापस आ गए थे. हम यहीं रहे थे, हम नहीं गए थे. फिर 1993-94 में हमने दूसरी जगह मकान ले लिया तो यहां से हम खुद मकान बेच कर चले गए थे.