Sambhal Masjid Case: संभल हिंसा को लेकर Akhilesh Yadav ने योगी सरकार पर लगा दिया बड़ा आरोप
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Dec 2024 11:57 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है, खासकर संभल मस्जिद मामले को लेकर। उन्होंने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ, वह पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी है। इसके परिणामस्वरूप न केवल संभल, बल्कि पूरे प्रदेश में गलत संदेश जा रहा है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम एकता को खत्म करना चाहती है और इस दिशा में कई कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने यह भूलने की कोशिश की है कि देश की आजादी की लड़ाई सभी समुदायों ने मिलकर लड़ी थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साम्प्रदायिक राजनीति खेलने का आरोप लगाया और प्रदेश की शांति और सौहार्द्र को खतरे में बताया।