Sambhal Masjid News Update: संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, हिंसा के कारणों की करेगा खोज | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Dec 2024 11:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए शासन ने न्यायिक आयोग की तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। यह टीम रविवार को करीब 10 बजे संभल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। न्यायिक आयोग की टीम हिंसा के चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच करेगी, जिसमें घटना की वजह, उसके बाद की स्थिति, और स्थानीय प्रशासन की भूमिका शामिल है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।