Sambhal News : हिंसा के बाद संभल में बुलडोजर का बड़ा एक्शन | Breaking News
उत्तर प्रदेश के संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में वर्षों से बंद पड़े एक शिव मंदिर को पुलिस प्रशासन ने खुलवाकर उसकी सफाई कराई और आसपास के अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा कर मंदिर के आंगन में बने एक कुएं को भी अतिक्रमण मुक्त कराकर खुलवाया दिया. पुलिस प्रशासन की टीम घनी आबादी वाले इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रही थी कि इस दौरान अधिकारियों की नजर इस मंदिर पर पड़ी जिसे खुलवा कर देखा तो उसके अंदर शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति लगी हुई थी. जानकारी करने पर यहां रहने वाले प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पहले यहां हिन्दू समाज के लोग रहते थे. हम भी यहीं रहते थे, हमारे यहां 15-20 परिवार थे और चारों तरफ मुस्लिम परिवार भी रहते थे. दोनों में सौहार्द था लेकिन जब 1978 का बलवा हुआ तो कुछ लोग घबरा गए. कुछ लोग यहां से चले गए और जब माहौल शांत हुआ तो लोग वापस आ गए थे. हम यहीं रहे थे, हम नहीं गए थे. फिर 1993-94 में हमने दूसरी जगह मकान ले लिया तो यहां से हम खुद मकान बेच कर चले गए थे.