Sambhal News: हाई कोर्ट से SP सांसद जिआउर्रहमान बर्क को बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग खारिज
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Jan 2025 01:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV के अनुसार, हाई कोर्ट से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जिआउर्रहमान बर्क को बड़ा झटका लगा है। उनकी ओर से की गई FIR रद्द करने की मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिआउर्रहमान बर्क के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था, और उन्होंने इसे रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को अस्वीकार कर दिया। इस फैसले से बर्क को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि इससे उनकी कानूनी स्थिति पर असर पड़ सकता है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि FIR को रद्द नहीं किया जा सकता, और मामले की आगे की सुनवाई जारी रहेगी। अब देखना होगा कि बर्क इस फैसले के खिलाफ कोई कदम उठाते हैं या नहीं।