Sambhal Temple News: 46 साल बाद आज सुबह संभल के मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSambhal Temple News: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन मंदिर के कपाट खुले हैं. यहां सोमवार (15 जनवरी 2024) को शिव मंदिर के अंदर पूजा अर्चना हुई. मंदिर के ठीक बगल में मौजूद कुएं की खुदाई की गई है. इस कुएं से तीन मूर्तियां मिली हैं. कुएं में सबसे पहले पार्वती जी की मूर्ति मिली है, जो खंडित थी. इसके बाद कुएं से गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति भी मिली. मूर्तियां कुएं के भीतर कैसे गईं और खंडित क्यों थी, इसका जवाब जांच के बाद मिलेगा. संभल में अगर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू नहीं होती तो शायद 46 साल बाद भी उस मंदिर के कपाट ना खुल पाते, जहां गर्भगृह में शिवलिंग से लेकर बजरंगबली तक विराजमान हैं. मंदिर कितना पुराना है, इसका पता लगाने के लिए एएसआई को चिट्ठी लिखी गई है और मंदिर सामने आने के बाद 1978 के दंगों का जिक्र भी हो रहा है. क्या है संभलेश्वर का पूरा रहस्य आज हम अपनी इस रिपोर्ट में दिखाते हैं