Sambhal Temple: वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए Sambhal के DM ने ASI को लिखी चिट्ठी | UP Politics
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Dec 2024 06:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंभल में कुएं की खुदाई के दौरान लगातार मूर्तियां मिलने के बाद प्रशासन ने खुदाई का काम रुकवा दिया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचने के बाद खुदाई को रोकते हुए कुएं को लोहे के गेट से ढक दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि आगे की खुदाई सुरक्षित तरीके से की जाए, इसलिए इस कदम को उठाया गया है। अब तक तीन मूर्तियां मिली हैं, जिनमें एक गणेश जी, एक कार्तिकेय जी और एक पार्वती जी की मूर्ति शामिल है। इस मामले में एडिशनल एसपी श्रीश चंद ने बताया कि इन मूर्तियों की खोज से इलाके में धार्मिक हलचल मच गई है। प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को समझते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं और जांच शुरू कर दी है।