Sandeep Chaudhary: Arvind Kejriwal की Mohan Bhagwat को चिट्ठी..राजनीति की कौन सी 'पोल पट्टी'? | ABP
Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से आरएसएस प्रमुख से कई सवाल किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है? आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा, "मैं आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे. मीडिया में खबरें चल रहीं हैं कि RSS दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगेगी. क्या ये सही है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?" इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं, क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?