Sandeep Chaudhary: Haryana की चुनावी हवा पर C-VOTER के फाउंडर का चौंकाने वाला विश्लेषण | ABP News
Sandeep Chaudhary LIVE: बीजेपी के बाद कांग्रेस में भी जबरदस्त भगदड़. नॉमिनेशन के अंतिम दिन कांग्रेस में बागी सुर. निर्दलीय लड़ेंगी कांग्रेस नेता उपेंद्र कौर अहलूवालिया. नलवा में कांग्रेस नेता संपत सिंह ने भी दिखाए बागी तेवर. तिगांव से निर्दलीय नामांकन करेंगे पूर्व MLA ललित नागरहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों की जोर आजमाईश जारी..अब INLD, BSP और गोपाल कांडा की HLP मिलकर लड़ेगी चुनाव..गठबंधन का हुआ एलान . रियाणा की महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अपने निवास पर कार्यकर्ताओ की मीटिंग में उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला कबूल है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ से इस बार बीजेपी ने पार्टी के बड़े नेेता रामबिलास शर्मा को टिकट नहीं दिया। आज इन्ही मुद्दों पर सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ.