Sandeep Chaudhary: 'शीशमहल' पर घमासान...किसका नफा-किसे नुकसान? | Delhi Election 2025 | AAP | BJP
आज दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान किया...दिल्ली के 1 करेड़ 55 लाख मतदाता 5 फरवरी को वोट डालेंगे... और परिणाम 8 फरवरी को आएगा वहीं चुनाव तारीखों के एलान के बाद .दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसल कर दिया है. हमारा घर छीना जा रहा है. चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ. ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया है.इसके आगे उन्होंने कहा, "चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया. एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया. तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था. जब मुख्यमंत्री बनी, आवास से मेरा और मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया था. सीएम आतिशी के आरोपों को PWD ने खारिज किया... कहा - जांच को लेकर बंगले का अल़ॉटमेंट संभव नहीं...दो बंगलों का दिया गया है प्रस्ताव...LG दफ्तर सूत्रों ने कहा- उन्हें ये बंगला कभी ना आवंटित हुआ ना हटाया गया. सीएम आवास को लेकर अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला। केजरीवाल ने कहा कि - BJP ने आतिशी को फिर सीएम आवास से निकाला,बीजेपी के लोग अपनी बौखलाहट दिखा रहे. BJP दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही. इसलिए ऐसी गंदी राजनीति पर उतर आए हैं-केजरीवाल आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ