Sandeep Chaudhary: कांग्रेस प्रवक्ता ने कोलकाता हत्याकांड के बीच किया उत्तराखंड दुष्कर्म का जिक्र
कोलकाता की डॉक्टर बिटिया के साथ बेरहमी को लेकर पूरे देश में ग़ुस्सा है...कोलकाता पुलिस सवालों के घेरे में है...ममता सरकार पर निशाना साधा जा रहा है...लेकिन इन सबके बीच बीती रात जो हुआ वो और भी ख़ौफ़नाक है...हज़ारों की संख्या में लोग आए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी...भीड़ ने पुलिसवालों को भी नहीं छोड़ा...जिस अस्पताल में छानबीन पर पूरे देश की निगाहें हों, वहां आख़िर ऐसे कैसे हो सकता है...कोलकाता पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी...सवाल ये भी है कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले लोग कौन हैं क्योंकि BJP आरोप लगा रही है कि वो TMC से जुड़े लोग ही हैं...क्या अस्पताल में तोड़फोड़ सबूत मिटाने के लिए की गई.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

