Sandeep Chaudhary: सैंकड़ों मौतों के बाद भी बाबा के आश्रम पहुंचे भक्त | Hathras Stampede News
Hathras Stampede News: अब से कुछ देर पहले हाथरस कांड वाले बाबा मीडिया के सामने आए...बाबा से पहला ही सवाल 2 जुलाई को हुए भगदड़ कांड पर हुआ..बाबा के साथ उनके साथ अकसर दिखने वाली महिला भी थीं...बाबा ने अपनी गलती पर कुछ नहीं कहा...साजिश और सनातन एंगल जोड़कर खुद को खुद की नजर में बरी कर दिया.यूपी के हाथरस में सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.हाथरस की घटना पर नारायण हरि सरकार ने कहा कि वो बहुत अवसाद में हैं. उन्होंने ये भी कहा कि होनी को कौन टाल सकता है. उन्होंने कहा, "हम 2 जुलाई की घटना के बाद से बहुत ही अवसाद से ग्रसित हैं. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है.जो आया है उसे एक दिन जाना ही है. भले कोई आगे पीछे हो." बता दें कि हाथरस में एक सत्संग के दौरान 2 जुलाई को मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल में जोरदार बहस.