Sandeep Chaudhary : बहराइच हिंसा से वक्फ तक संदीप चौधरी के असदुद्दीन ओवैसी से तीखे सवाल |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAsaduddin Owaisi Latest News: लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (2 नवंबर 2024) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में खुलकर अपनी बात रखी. उनसे सवाल किया गया कि क्या वह मुसलमानों की लामबंदी का समर्थन करते हैं? इस पर ओवैसी ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मराठों का नेतृत्व अब शरद पवार नहीं, बल्कि मनोज जरांगे पाटिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारे हालात यह हैं कि हम सिर्फ बैंड-बाजा-बारात की पार्टी बन चुके हैं." ओवैसी ने संविधान और न्याय की अहमियत पर जोर देते हुए कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि यदि न्याय के लिए "गोली और बंदूक" का सहारा लिया जाएगा तो संविधान की अहमियत खत्म हो जाएगी. देश में एकता और इंसाफ को मजबूत करने की जरूरत है ताकि देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके. "कोई धर्म खतरे में नहीं, असली खतरा मोदी और आरएसएस को है" ओवैसी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में कोई धर्म खतरे में नहीं है, बल्कि असली खतरा नरेंद्र मोदी और आरएसएस को है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर लोगों को भटकाने की कोशिश की जा रही है ताकि सरकार रोजगार देने से बच सके.