Sandeep Chaudhary:लोकतंत्र में जनता की कितनी इज्जत? संदीप चौधरी ने दिखाया आईना |
महाराष्ट्र में भाषण के दौरान ज्ञापन देने पर भड़के अजित पवार बोले आपने वोट दिया, लेकिन मेरे मालिक नहीं- अजित पवार। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का विवादित बयान, कहा- शराब, मटन पैसे के लिए बिक गए - संजय गायकवाड इनसे अच्छी तो वेश्या है- संजय गायकवाड। लोकतंत्र में जनता ही मालिक- जितेंद्र आव्हाड। अजित पवार को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए- छगन भुजबल। वहीं दूसरी तरफ कल दिल्ली में चुनावों की घोषणा से पहले ही रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बवाल मच गया है..दरअसल बिधूड़ी ने लालू यादव के बिहार की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से किए जाने वाले बयान जिक्र करते हुए कहा है कि वो कालकाजी की सड़के प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे...इस पर कांग्रेस ने बिधूड़ी पर निशाना साधा और बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी बताया . शाम होते होते दिल्ली के कालका जी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान सामने आया उन्होंने कहा- आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया...मार्लेना से सिंह हो गईं।