Sandeep Chaudhary: पब्लिक जाति बताए..तो नेता क्यों बुरा मान जाएं ? | Parliament Debate | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी नोकझोक हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वो जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे. इस पर अनुराग ठाकुर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जताई है और माफी मांग की है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण के कुछ हिस्सों को सदन की कार्रवाई से बह हटा दिया है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पंडित नेहरू और झूठ शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया था. सदन में जातिगत जनगणना को लेकर तीखी बहस हुई थी. इस दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया.' जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी खुशी स्वीकार करूंगा. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है. लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता.'