Sandeep Chaudhary : इस वोटर की बात सुन Kejriwal हो जाएंगे दंग ! । Delhi Election 2025 | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं. | दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल के दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे अलग थलग रखा गया. मानसिक तौर पर ये काफी दिक्कत वाला होता है. मेरा वजन कम हो गया. इंसुलिन के लिए कोर्ट जाना पड़ा. जेल में 177 दिन बहुत कठिन थे. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी नहीं जीती तो दिल्ली में फ्री बिजली बंद हो जाएगी. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेरे पास सत्ता रहे या सत्ता न रहे ये इंपॉर्टेंट नहीं है. मेरे लिए चिंता विषय है कि दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्या होगा. दिल्ली में बिजली का क्या होगा. फ्री बिजली देना कहां से गलत है. दुनिया के बड़े देश फ्री शिक्षा दे रहे हैं, मैं भी दे रहा हूं. ये राष्ट्र निर्माण का काम है.'' गीता ने मेरा साथ दिया- अरविंद केजरीवाल उन्होंने कहा, "मैं जब जेल में था तो मां-पिता की याद आती थी. पूरा दिन सेल में अकेले रहता था. मेरी 15-20 दिन तक दवाईयां बंद कर दी थीं. फिर हमें कोर्ट जाना पड़ा. कोर्ट ने डॉक्टर्स का पैनल बनाया. गीता ने मेरा साथ दिया. मैंने गीता को कई बार पढ़ा." अरविंद केजरीवाल बदल गए हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैंने कोई बेइमानी नहीं की. कोई आरोप साबित नहीं हुए. सारे केस झूठे हैं. मेरी इमेज को बदनाम करने के लिए ये केस लगाए गए."|