Sandeep Chaudhary: पिछली बार हरियाणा-महाराष्ट्र में एकसाथ चुनाव, फिर इसबार क्यों नहीं ? | Breaking | ABP NEWS
चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सीटें बढ़ाकर 90 कर दी गई है, यहां तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी. वहीं हरियाणा की 90 सीटों पर एक चरण में ही 1 अक्टूबर 2024 को वोटिंग कराई जाएगी. दोनों राज्यों के चुनाव का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.सबसे ज्यादा निगाहें जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं, क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पर पहली बार वोटिंग करवाई जाएगी. केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. चुनाव आयोग की टीम ने केंद्रशासित प्रदेश का 8 से 10 अगस्त के बीच दौरा किया था, जिसके बाद वह हरियाणा गई थी. टीम ने गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात की थी, जिसमें उनसे जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों का जायजा लिया गया था.