(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sandeep Chaudhary on Budget: अमृतकाल का बजट कितना फायदेमंद? अभय दूबे का सटीक विश्लेषण | Breaking
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर दिया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई खास ऐलान किए. मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट में भी बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए सरकार ने कई हजार करोड़ की सहायता राशि का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी गई है.... न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा... पहले ये 6 लाख तक था.... न्यू टैक्स रिजीम के दूसरे स्लैब में भी बदलाव किया गया है.... इन दोनों बदलावों से टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपए तक का फायदा होगा... हालांकि, पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.... यानी जो न्यू टैक्स रिजीम को अपनाएगा सिर्फ उसे ही फायदा होगा....