Sandeep Chaudhary: LG के आदेश पर बवाल..निशाने पर Arvind Kejriwal? | Delhi Election | AAP | INC | BJP
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 'महिला सम्मान योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन की जांच के आदेश के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है..जांचे के आदेश के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं... तो केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि खूब कराओ रजिस्ट्रेशन...देखता हूं कौन रोकता है... उप राज्यपाल के आदेश में साफ साफ कहा गया है कि. इसमें दिल्ली की हर महिला जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है.. उनको 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोबारा निर्वाचित होने पर 2100 रुपये प्रतिमाह करने की बात कही गई है। फॉर्म एकत्र करने के मामले में संभागीय आयुक्त के माध्यम से जांच कराई जाए। इसके अलावा, पुलिस आयुक्त को फील्ड अधिकारियों को निर्देश के लिए भी कहा गया है.. कि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करें, जो लाभ देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी जुटाकर उनकी गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हैं।