Sandeep Chaudhary: वोटर लिस्ट का मसला..कौन कर रहा घपला? Delhi Election 2025
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने वोटर लिस्ट मामले में अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले लाखों की संख्या में वोट कैसे बढ़ रहे हैं ? एक भी फर्जी मतदाता वोट डालेगा तो जेल जाएगा. पूरी जांच पड़ताल इस बात की होनी चाहिए, इसमें अरविंद केजरीवाल की सरकार शामिल है.दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सीधी टक्कर है. चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के मुद्दे पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के मसले की एंट्री हो गई और बात पूर्वांचलियों तक जा पहुंची है.दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी वोटर लिस्ट से पूर्वांचलियों के नाम हटवा रही है...संजय सिंह ने कहा, ''उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा में मेरी पत्नी अनीता सिंह की दो बार वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की अर्ज़ी दे दी. मेरी पत्नी जौनपुर की रहने वाली है, पूर्वांचली है. उनका भी वोट कटवाया जा रहा है.