Sandeshkhali Case: संदेशखाली कितना बड़ा मुद्दा? कोलकाता खुलकर बोला | Sheikh Shahjahan
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Feb 2024 11:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1997 खत्म होने वाला था। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस दरक गई थी। तेज तर्रार महिला नेता ममता बनर्जी ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। एक जनवरी 1998 को ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस नाम से पार्टी बना ली। पार्टी की टैगलाइन थी- माँ, माटी और मानुष। लेकिन 26 बरस बाद उसी माँ को लेकर ही ममता बनर्जी की सरकार सवालों के चक्रव्यूह में है। संदेशखाली में टीएमसी के नेता पर ही कई महिलाओं से बर्बरता का आरोप है! अब तक शेख शाहजहाँ की गिरफ्तारी नहीँ होने से सियासत तेज़ है! ऐसे में सवाल है कि क्या लोकसभा चुनाव में संदेशखाली बड़ा मुद्दा बनेगा?