Sandeshkhali Case: संदेशखाली कांड का आने वाले लोकसभा चुनाव में कितना असर होगा? जनता ने बता दिया
संदेशखाली...बांग्लादेश बॉर्डर पर बसा पश्चिम बंगाल का एक छोटा सा इलाका.. जिसे कुछ हफ्ते पहले तक बहुत कम लोग जानते थे..मगर इस वक्त वो राष्ट्रीय सियासत के सेंटर में खड़ा है. क्योंकि वहां की महिलाओं ने टीएमसी के नेता पर हैवानियत का घिनौना आरोप लगाया है. इस बीच NHRC यानी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. संदेशखाली का सच जानने के लिए जल्द ही वहां टीम भेजने का एलान किया है...इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. संदेशखाली पर सियासी एक्शन-रिएक्शन भी भरपूर देखने को मिल रहा है..ऐसे में सवाल ये है कि क्या 24 के चुनाव में संदेशखाली बंगाल में बड़ा मुद्दा बनेगा? इसे जानने के लिए abp न्यूज़ की टीम पहुंची संदेशखाली से 117 किलोमीटर दूर हुगली..क्योंकि संदेशखाली पर राजनीति थमने की बजाय और तेज़ होती जा रही है.