Sandeshkhali Case: क्यों सुलग रहा बंगाल का संदेशखाली? कौन और कहां है आरोपी Sheikh Shahjahan?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा को लेकर सियासी घमासान जारी है. इसी बीच बुधवार (14 फरवरी को) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी महिलाओं से बात करके पार्टी को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. उधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस मामले में गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें उन्होंने पुलिस पर संदेशखाली में 'उपद्रवी तत्वों' के साथ मिलने होने का आरोप लगाया है. सियासी विवाद को देखते हुए प्रशासन ने संदेशखाली और आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का संदेशखाली लगातार चर्चा में है. यहां की स्थानीय महिलाओं ने पिछले दिनों टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन पर कब्जे करने का आरोप लगाया था. महिलाओं के आरोप काफी गंभीर थे.