Sandeshkhali Case:संदेशखाली की घटना को लेकर ममता पर बुरी तरह भड़क गई महिला | TMC | Bengal
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
07 Mar 2024 10:01 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबंगाल का मुद्दा शेख शाहजहां के जरिए कानून-व्यवस्था और महिला अस्मिता पर आकर अटक गया है..महिलाओं से अत्याचार के आरोपी शाहजहां की गिरफ्तारी के बावजूद बीजेपी इसको राज्यस्तरीय मुद्दा बना रही है..सवाल है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इससे कितना फायदा होगा? इसे समझने के लिए abp न्यूज़ की टीम बारासात लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंची..क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी नॉर्थ 24 परगना के बरासात में थे और उन्होंने संदेशखाली कांड के जरिए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर प्रहार किया।