Sandeshkhali Case: क्या संदेशखाली का मुद्दा BJP को बंगाल में वोट दिलाएगा? हुगली से ग्राउंड रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोट की बिसात पर लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है...प्रहार और पलटवार के बीच समर्थकों को साधा जा रहा है..संदेशखाली को लेकर सियासत के सेंटर में खड़े पश्चिम बंगाल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हुगली पहुंचे थे..वहां करीब 30 मिनट के भाषण में उन्होंने अगले चुनाव का एजेंडा फिक्स कर दिया..पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर प्रहार किया..संदेशखाली से लेकर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार तक का जिक्र कर सवाल खड़े किए...वोट से चोट करने की अपील की..सवाल है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात लोगों को कितनी समझ में आई? क्या पीएम मोदी ने बंगाल में नई लकीर खींच दी है? वोट की बिसात पर लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है...प्रहार और पलटवार के बीच समर्थकों को साधा जा रहा है..संदेशखाली को लेकर सियासत के सेंटर में खड़े पश्चिम बंगाल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हुगली पहुंचे थे..वहां करीब 30 मिनट के भाषण में उन्होंने अगले चुनाव का एजेंडा फिक्स कर दिया..पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर प्रहार किया..संदेशखाली से लेकर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार तक का जिक्र कर सवाल खड़े किए...वोट से चोट करने की अपील की..सवाल है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात लोगों को कितनी समझ में आई? क्या पीएम मोदी ने बंगाल में नई लकीर खींच दी है?