Sanwaliya Seth Mandir Donation : सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने से निकला नोटों का अंबार | Breaking | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSanwaliya Seth Mandir Donation: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में देश-विदेश के लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था है. सांविलया सेठ के दर्शन करने के लिए यहां रोज भक्तों हजारों की संख्या में भक्तों की कतार लगती है. हर कोई अपनी श्रद्धानुसार भगवान को जो दे सकता है, चढ़ावा चढ़ा कर जाता है. थोड़ा-थोड़ा कर भगवान का यह खजाना इतना बढ़ जाता है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भक्तों के चढ़ावे ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बार जब डेढ़ महीने के अंतराल पर सांवलिया सेठ का खजाना खोला गया, तो लोगों की आंखें फटी रह गईं. सभी दानपात्र इकट्ठा कर जब नोट एक साथ रखे गए तो मानों नोटों का पहाड़ बन गया हो. केवल नोट गिनने के लिए 150 लोगों को लगाया गया.