Sawan Somwar 2024: सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों के बाहर शिव भक्तों का उमड़ा हुजूम
सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव (Shiv ji) की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है. सावन में इस साल 5 सोमवार आएंगे. आज सावन का दूसरा सोमवार है. शिव भक्तों के लिए इस बार का सावन महीना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बार के सावन महीने में पांच सोमवारी हो रहे हैं. सावन का पहला दिन और अंतिम दिन भी सोमवारी है. कई सालों बाद यह ऐसा संयोग बना है. ये पूरा महीना शिव जी का प्रिय माना गया है. सावन के पावन दिनों में शिव (Shiv ji) भक्ति में रहें लीन रहते हैं मान्यता है कि सावन में जो लोग शिवलिंग की पूजा करते उनके जीवन से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. आज के दिन प्रदोष काल (Pradosh kaal) में शिवलिंग (Shivling) पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. घी का दीपक जलाकर महादेव के मंत्रों का जाप करें. सावन सोमवार का व्रत समस्त सुख को प्रदान करता है.