SC on Reservation: Supreme Court के आरक्षण पर दिए फैसले पर क्या बोले KC Tyagi ? | Breaking | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: देश में जाति जनगणना की मांग पर राजनीति गरमाई हुई है...दो दिन पहले संसद में जाति को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच ज़ोरदार भिड़ंत हुई...राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर ने उनका अपमान किया है...दूसरी तरफ बीजेपी ने पलटवार किया कि जो राहुल गांधी अधिकारियों से लेकर सैनिकों तक की जाति पूछते हैं वो जाति के सवाल पर नाराज़ क्यों हो रहे हैं.कोर्ट ने इसके साथ ये शर्त भी जोड़ दी है कि किसी जाति को विशेष हिस्सा देने से पहले उसके पिछड़ेपन का सबूत होना चाहिए..सिर्फ संख्या के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते. तो इस फ़ैसले के क्या हैं मायने और क्या इस फ़ैसले से जाति जनगणना की मांग और ज़ोर पकड़ेगी. आज की बहस में जानेंगे लेकिन पहले ये वार-पलटवार देख लीजिए.