SC-ST Reservation: आरक्षण पर 'सुप्रीम' फैसले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार का विश्लेषण ! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को बीएसपी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की पैरवी ठीक से नहीं की गई। मायावती ने कहा, "केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की। एससी-एसटी समुदाय ठगा हुआ महसूस कर रहा है। एससी-एसटी वर्ग में क्रीमी लेयर का बहाना बनाकर आरक्षण खत्म करने की साजिश की जा रही है। प्रधानमंत्री सिर्फ खोखले आश्वासन दे रहे हैं। आरक्षण को अप्रभावी बनाया जा रहा है और स्थिति इसके खत्म होने की ओर ले जा सकती है। कल बीजेपी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।" उनकी टिप्पणियों से एससी-एसटी समुदायों के लिए आरक्षण नीतियों को कमजोर करने की चिंता जाहिर होती है।