लोकसभा में सिंधिया और कल्याण बनर्जी की तीखी बहस
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली. कल्याण बनर्जी ने सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री से कहा कि आप सिंधिया खानदान से हैं, महाराजा हैं तो क्या सबको छोटा समझते हैं. इस पर सिंधिया नाराज हो गए और उन्होंने इसे व्यक्तिगत टिप्पणी बताया. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. विवाद के दौरान कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा आप सुंदर है तो क्या आप कुछ भी बोलेंगे. आप राजघराने से आते हैं तो आप क्या कुछ भी करेंगे. बनर्जी के इस बयान पर सिंधिया ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर यह मेरे ऊपर निजी हमला करेंगे या मेरे परिवार की बात करेंगे तो मैं उसको बर्दाश्त नहीं करूंगा. सदन में है तो सदन की बात करें.