SCO Summit: समरकंद में मोदी-मोदी! मोदी के भाषण का दुनिया को इंतजार !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 में सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कल रात समरकंद पहुच चुके हैं तो रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी थोड़ी देर पहले समरकंद पहुंच चुके हैं और अब SCO सम्मेलन में इंतजार हो रहा है पीएम मोदी का, पीएम मोदी आज दोपहर दिल्ली से रवाना होंगे और शाम तक समरकंद पहुंच जाएंगे.पीएम मोदी के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ईरानी राष्ट्रपति, पाकिस्तान के पीएम से भी मिलने की उम्मीद है .दुनिया के लिए भारत की राय, उसकी सोच और उसकी आवाज मायने रखती है. ये भारत की कूटनीति का ही कमाल है कि वो अमेरिका के साथ भी है, चीन के खिलाफ भी आवाज उठाता है और रूस की गलत नीतियों पर भी बोलता है और मोदी और भारत की इन्हीं खूबियों की समरकंद में तारीफ हो रही है. दुनिया ये इंतजार कर रही है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी SCO समिट में क्या कहते हैं..