SCO Summit Pakistan: आज S Jaishankar जाएंगे पाकिस्तान.. पर उससे पहले आई ये बड़ी खबर
S Jaishankar Pakistan Visit: पाकिस्तान मंगलवार (15 -16 अक्टूबर) को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक की मेजबानी के लिए तैयार है. इसमें भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर पड़ोसी मुल्क का दौरा करने वाले हैं. इस बेहद खास मौके पर पाकिस्तानी मीडिया में काफी चर्चा हो रही है. खासकर किसी भारतीय नेता द्वारा मौजूदा वक्त में पाकिस्तान का दौरा करना को अहम माना जा रहा है. इस पर कई तरह की बातें की जा रही है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि एस जयशंकर का आना पड़ोसी मुल्कों के साथ चीन के बढ़ते वर्चस्व को संतुलित करने की एक कोशिश है. पाकिस्तान का सबसे बड़ा अखबार द डॉन लिखता है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. ये 10 सालों में पहली बार है, जब भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान आ रहा है. इससे पहले पिछले साल पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो SCO मीटिंग में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था. इसके अलावा अखबार ने भारत और चीन के रिश्तों पर गौर फरमाते हुए लिखा कि भारत SCO संगठन में चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर वाकिफ है. इसलिए वो ऐसे समय में शामिल होकर मध्य एशियाई देशों के साथ संबंधों में पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ चीन पर नजर जमाए रखना चाहता है.