घुसपैठियों की तलाश..कितने दूर कितने पास?
दिल्ली में एलजी के आदेश के बाद अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या निवासियों को चिह्नित करने के लिए दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नज़र आई. पिछले दो दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है, वहीं आज भी दिल्ली के दो इलाकों साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज के मदनपुर खादर और सीमापुरी इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन का मकसद बांग्लादेशियों की पहचान करना है. लेकिन पुलिस के लिए ये अपने आप में चुनौती साबित हो रहा है क्योंकि पुलिस के पास पुख्ता डेटा नहीं है. झुग्गी बस्तियों में पुलिस की टीम पहुंची जिन्होंने लोगों से कई सवाल पूछे और वेरिफिकेशन करने की कोशिश की. जो लोग अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए देने में असमर्थ दिखे या फिर जिनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई ऐसे लोगों को पुलिस की टीम ने डिटेन किया जिनसे आगे पूछताछ की जाएगी.