Hindenburg के आरोपों पर SEBI प्रमुख Madhabi Puri Buch ने कुछ आरोप स्वीकारे । Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Aug 2024 10:10 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिकी शॉर्ट सेलर फ़ंड हिंडनबर्ग ने शनिवार को व्हिसलब्लोअर दस्तावेज़ों का हवाला देते हुए कहा कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की उन ऑफ़शोर कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अदानी समूह की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं.हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया एक्स पर नई पोस्ट की है.. जिसमें दावा किया गया कि सेबी प्रमुख ने अपनी सफाई में आरोपों को कुछ हद तक स्वीकारा है....हिंडनबर्ग ने दावा किया किया बरमूडा मॉरीशस फंड में निवेश की पुष्टि होती है....इसके अलावा 'अगोरा एडवाइजरी लिमिडेट इंडिया का हक माधबी बुच के पास है.. साथ ही हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि 16 मार्च, 2022 तक अगोरा पार्टनर्स सिगापुर की 100% शेयरधारक माधबी बुच रही हैं