(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hindenburg के आरोपों पर आया SEBI चीफ Madhabi Puri Buch ने दिया जवाब, देखिए उन्होंने क्या दलील दी ?
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने एक बार फिर से रिपोर्ट जारी की है. शनिवार को जारी नई रिपोर्ट में बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अब उन आरोपों पर सेबी चेयरपर्सन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च के द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और उसे चरित्रहनन की कोशिश बताया.सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने रविवार की सुबह जारी एक संयुक्त बयान में कहा- 10 अगस्त को आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए आरोपों के संदर्भ में हम बताना चाहते हैं कि हम रिपोर्ट में लगाए गए आधारहीन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. उसमें कहीं भी सच्चाई नहीं है. हमारा जीवन और फाइनेंस खुली किताब की तरह है. हमें जो भी खुलासे करने की जरूरत थी, वो सारी जानकारियां बीते सालों में सेबी को दी गई हैं.