जौनपुर के बाहुबली से कैसे पूर्वांचल की सियासत में है खलबली देखिये | Lokshabha Elections 2024
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
01 May 2024 11:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में एक सीट है जौनपुर ....और जौनपुर की सियासत में नया मोड़ आया है । बाहुबली धनंजय सिंह आज जेल से छूटे और गाड़ियों के काफिले के साथ जौनपुर रवाना हुए । उधर जौनपुर में धनंजय सिंह की पत्नी ने चुपचाप बिना तामझाम के अपना नामांकन दाखिल किया है । जौनपुर सीट से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को उतार रखा है जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां से बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है । कृपाशंकर का नामांकन हो चुका है... कल बाबू सिंह कुशवाहा का नामांकन है । जौनपुर के बाहुबली से कैसे पूर्वांचल की सियासत में है खलबली देखिये