सेंगोल हटाने को लेकर SP सांसद RK Chaudhary के बयान पर Akhilesh Yadav क्या बोले, देखिए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Jun 2024 01:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेंगोल हटाने को लेकर SP सांसद RK Chaudhary के बयान पर Akhilesh Yadav क्या बोले, देखिए जब 28 मई को अधिकांश विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उदघाटन किया, तो उन्होंने एक प्रतीक-चिह्न सेंगोल को भी पूजा-अर्चना के बाद लोकसभा स्पीकर के आसन के करीब स्थापित किया था. तब से देश में उस पर बहस छिड़ी हुई है. सरकार का दावा है कि यह चोल राजाओं के राजदंड का प्रतीक है जो सत्ता-हस्तानांतरण के प्रतीक स्वरूप पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को मिला था. सेंगोल के इतिहास और उसकी वर्तमान लोकतंत्र में उपयोगिता पर तब से ही पक्ष-विपक्ष में तर्क दिए जा रहे हैं.