Seedha Sawal : नीट परीक्षा में धांधली पर संदीप चौधरी ने जिम्मेदारों को रगड़ दिया | NTA
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: NEET यानी नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) को लेकर देशभर में उबाल है. इस साल करीब 24 लाख छात्र-छात्राओं ने 4700 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स पर 13 भाषाओं में नीट की परीक्षा दी थी. देशभर में नीट एग्जाम पेपर लीक मामले को लेकर बवाल मचा है. मेडिकल छात्र एनटीए पर सवाल उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ग्रेस मार्क्स वाले 1563 अभ्यार्थियों के एग्जाम दोबारा कराने के लिए कहा है, लेकिन बिहार पुलिस की जांच में जो जले हुए पेपर मिले हैं, उस पर एनटीए अब तक खामोश क्यों है? इस पूरे मामले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार (16 जून) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों नेताओं का कहना है कि केंद्रीय शिक्षा विभाग पूरे मामले को गंभीरता से देख रहा है.