Sengol In Parliament: संसद से सेंगोल हटाने की सपा सांसद R. K. Chaudhary ने क्यों उठाई मांग | ABP |
Sengol In Parliament: संसद से सेंगोल हटाने की सपा सांसद R. K. Chaudhary ने क्यों उठाई मांग | ABP | समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने संसद में लगे सेंगोल को हटाने की मांग की है. उन्होंने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखी थी जिसमें संसद से सेंगोल को हटाकर वहां संविधान की कॉपी लगाए जाने की अपील की है, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. सपा सांसद ने इसके पीछे तर्क दिया कि सेंगोल राजतंत्र का प्रतीक है और हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. आरके चौधरी यूपी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सपा के सांसद हैं. उन्होंने सेंगोल को हटाने की मांग पर कहा कि ये देश की संसद संविधान से चलेगी. ये लोकतांत्रिक व्यवस्था है और सेंगोल देश में राजतंत्र व्यवस्था का प्रतीक है. यहां राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है और लोकतंत्र का जो प्रहरी है वो संविधान है. इसलिए हमने मांग की है सेंगोल को संसद से हटाया जाए. उसे जो सही जगह है वहां रख दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है