Meerut के एक घर में 5 शव मिलने से सनसनी, पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियों की हत्या | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
10 Jan 2025 09:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब खबर यूपी के मेरठ से..जहां एक जघन्य वारदात से सनसनी फैल गई है..मेरठ के सुहैल गार्डन में 5 लोगों की हत्या..एक घर में 5 शव मिलने से सनसनी..एक ही परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से मारा..पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियों की हत्या.. जानकारी के मुताबिक मृतक मोइन राजमिस्त्री का काम करता था...बुधवार रात करीब 9 बजे परिवार के लोगों की मोइन से बात हुई थी..उसके बाद से घर का कोई सदस्य कॉल रिसीव नहीं कर रहा था...लिहाजा गुरुवार की रात करीब 9 बजे मोईन का भाई सलीम घर पहुंचा, तो बाहर से ताला बंद था...मामला संदिग्ध देख जब ताला तोड़ा गया और अंदर जाया गया...पांच-पांच लाशें देखकर सबका कलेजा दहल गया..